CBI अधिकारी के कहा- SIT जॉंच हो तो फंस सकते हैं राकेश अस्थाना, ठोस सबूत होने का किया दावा

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 30, 2018 14:14 IST2018-10-30T14:14:40+5:302018-10-30T14:14:40+5:30

एके बस्सी अस्थाना के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एसआईटी( SIT) के गठन की भी मांग की थी। बस्सी ने अपने स्थानांतरण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का में याचिका भी दायर की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अर्ज़ी पर तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया है।

CBI AK Bassi says he has incriminating evidence against Rakesh Asthana bribery case | CBI अधिकारी के कहा- SIT जॉंच हो तो फंस सकते हैं राकेश अस्थाना, ठोस सबूत होने का किया दावा

CBI अधिकारी के कहा- SIT जॉंच हो तो फंस सकते हैं राकेश अस्थाना, ठोस सबूत होने का किया दावा

सीबीआई घूस कांड में नया मोड़ सामने आया है। सीबीआई के अधिकारी एके बस्सी का दावा है कि सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के घूस केस के खिलाफ उनके पास ठोस सबूत हैं। एसके बस्सी अस्थाना के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एसआईटी( SIT) के गठन की भी मांग की थी। 

एके बस्सी ने अपने स्थानांतरण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का में याचिका भी दायर की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अर्ज़ी पर तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया है। 



 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक,  एसके बस्सी का यह दावा है कि राकेश अस्थाना के खिलाफ अगर एसआईटी ( SIT) गठन होती है तो वह दोषी पाए जाते क्योंकि उनके खिलाफ घूस केस में ठोस सबूत हैं। 


इधर, सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद पुलिस को मंगलवार को निर्देश दिया कि वह सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ कथित रिश्वतखोरी मामले में शिकायतकर्ता व्यापारी सतीश सना को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति के एम जोसफ की पीठ ने सना के खिलाफ जारी सीबीआई के समन पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। 

इसके अलावा सना की वह याचिका भी खारिज कर दी जिसमें उन्होंने उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ए के पटनायक की मौजूदगी में अपना बयान दर्ज कराने की मांग की थी।

सीबीआई के विशेष निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी सना की शिकायत पर ही दर्ज की गई थी।

सना ने सोमवार को शीर्ष अदालत से पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने और पूछताछ के लिए एजेंसी द्वारा भेजे गए समन पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: CBI AK Bassi says he has incriminating evidence against Rakesh Asthana bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे