सीबीएफसी के सीईओ रविंदर भाकर एनएफडीसी, फिल्म डिवीजन और सीएफएसआई के नए प्रमुख
By भाषा | Updated: December 13, 2021 21:04 IST2021-12-13T21:04:38+5:302021-12-13T21:04:38+5:30

सीबीएफसी के सीईओ रविंदर भाकर एनएफडीसी, फिल्म डिवीजन और सीएफएसआई के नए प्रमुख
मुंबई, 13 दिसंबर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंदर भाकर ने सोमवार को राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी), फिल्म डिविजन और भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी (सीएफएसआई) का कार्यभार संभाल लिया।
पिछले शुक्रवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भाकर को एनएफडीसी का प्रबंध निदेशक (एमडी), फिल्म डिवीजन का महानिदेशक (डीजी) और सीएफएसआई का सीईओ नियुक्त किया था।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय रेलवे स्टोर सेवा (आईआरएसएस) के 1999-बैच के अधिकारी भाकर को फिल्म प्रमाणन निकाय के सीईओ के रूप में उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा ये प्रभार सौंपा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।