पुडुचेरी की कलेक्टर को पानी की जगह जहरीला तरल पदार्थ देने की जांच सीबी-सीआईडी करेगी

By भाषा | Updated: January 8, 2021 17:32 IST2021-01-08T17:32:48+5:302021-01-08T17:32:48+5:30

CB-CID will investigate Puducherry collector for giving poisonous fluids instead of water | पुडुचेरी की कलेक्टर को पानी की जगह जहरीला तरल पदार्थ देने की जांच सीबी-सीआईडी करेगी

पुडुचेरी की कलेक्टर को पानी की जगह जहरीला तरल पदार्थ देने की जांच सीबी-सीआईडी करेगी

पुडुचेरी, आठ जनवरी पुडुचेरी की कलेक्टर पूर्वा गर्ग को पानी की जगह बोतल में कथित तौर रंगविहीन जहरीला पदार्थ परोसने के मामले की जांच सीबी-सीआईडी पुलिस करेगी।

यह जानकारी यहां के पुलिस महानिदेशक बी श्रीवास्तव ने शुक्रवार को दी।

उल्लेखनीय है कि गर्ग को जैसे ही पता चला कि छह जनवरी को एक आधिकारिक बैठक में उनके निजी कर्मचारी द्वारा उन्हें पीने के लिए दिया गया पानी वास्तव में जहरीला पदार्थ था तो उन्होंने बृहस्पतिवार को अपने विशेष अधिकारी के जरिये पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा-284 (जहरीले पदार्थ के संदर्भ में लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद मामले की जांच तत्काल सीबी-सीआईडी को हस्तांतरित कर दी गई है।

पुडेचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने घटना को स्तब्ध करने वाला करार देते हुए संवाददाताओं को जांच सीबी-सीआईडी को हस्तांतरित करने के लिए डीजीपी द्वारा जारी आदेश की प्रति व्हाटसएप पर साझा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CB-CID will investigate Puducherry collector for giving poisonous fluids instead of water

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे