कावेरी विवादः चेन्नई में आईपीएल बैन के समर्थन में रजनीकांत, बोले- इस वक्त क्रिकेट के बारे में सोचना शर्मनाक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 8, 2018 15:17 IST2018-04-08T13:58:23+5:302018-04-08T15:17:34+5:30

यह विरोध प्रदर्शन कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड बनाने में हो रही देरी के खिलाफ किया जा रहा है। कमल हासन और धुनष भी रजनीकांत के साथ एक ही मंच दिखाई दिए।

Cauvery row: Rajinikanth backs protest for cauvery management board, suggest CSK to wear black badge | कावेरी विवादः चेन्नई में आईपीएल बैन के समर्थन में रजनीकांत, बोले- इस वक्त क्रिकेट के बारे में सोचना शर्मनाक

कावेरी विवादः चेन्नई में आईपीएल बैन के समर्थन में रजनीकांत, बोले- इस वक्त क्रिकेट के बारे में सोचना शर्मनाक

नई दिल्ली, 08 अप्रैलः सुपरस्टार रजनीकांत ने चेन्नई में आईपीएल बैन की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त क्रिकेट की बात करना शर्मनाक है। उन्होंने कहा, 'चेन्नई की टीम को लोगों के लिए लड़ना चाहिए। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो कम कम से कम उनके संघर्ष को समझना चाहिए। हमारी टीम को काला बैंड पहनना चाहिए। जो मैच खेलने गए हैं वो काला बैंड पहन सकते हैं।' यह विरोध प्रदर्शन कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड बनाने में हो रही देरी के खिलाफ किया जा रहा है। कमल हासन और धुनष भी रजनीकांत के साथ एक ही मंच दिखाई दिए।

बीते 16 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने कावेरी नदी जल विवाद पर फैसला सुनाया था। इसमें तमिलनाडु का पानी घटाकर कर्नाटक को दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के शीघ्र गठन की मांग को लेकर पिछले दिनों एक बंद भी बुलाया गया था। इस बंद को भी व्यापक समर्थन मिला था। फिल्मी सितारों के समर्थन से यह मुद्दा अधिक चर्चा में आ गया है।


इससे पहले अम्मा मक्कल मुनेत्र कज़गम पार्टी के नेता टीटीवी दिनाकरन ने क्रिकेट प्रशंसकों से अपील की थी कि आईपीएल मैचों का बहिष्कार कर किसानों की आवाज बुलंद करें। उन्होंने कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड की स्थापना की मजबूत वकालत की है। दिनाकरन ने कहा, 'मैं क्रिकेट प्रेमियों से आईपीएल का बायकॉट करने की अपील करता हूं। इससे कावेरी के जल के अधिकार के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों को बल मिलेगा।' गौरतलब है कि 10 अप्रैल से 20 मई के बीच चेन्नई में सात आईपीएल मैच खेले जाने हैं।

Web Title: Cauvery row: Rajinikanth backs protest for cauvery management board, suggest CSK to wear black badge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे