एक रुपये किलो भी नहीं मिले गोभी के दाम, नाराज किसान ने अपनी ही फसल को किया जमींदोज
By स्वाति सिंह | Updated: December 15, 2020 16:37 IST2020-12-15T16:31:15+5:302020-12-15T16:37:42+5:30
किसानों का कहना है कि जितने रुपये खर्च कर के वो गोभी को मंडी लेकर जाएंगे वहां पर उसका मूल धन भी वापस नहीं होने वाला है। लिहाजा फसल को खेत में ही नष्ट कर देना सही है।

बिहार के समस्तीपुर में गोभी का उचित मूल्य नहीं मिलने से एक किसान ने लहलहाती फसल पर ट्रैक्टर चला दी।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। ये तस्वीर बिहार के समस्तीपुर जिले के की है। यहां मुक्तापुर में एक किसान ने मेहनत से उगाई अपनी ही गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्टकर दिया।
किसान ने कहा कि गोभी की खेती में उसने चार हजार रुपये प्रति कट्ठा का खर्च किया। इसके बावजूद मंडी में यह एक रुपये किलो भी नहीं बिक रहा है। फसल तैयार करने से लेकर उसे मंडी में पहुंचाने में काफी खर्च हो जाता है और मंडी में जब ये एक रुपये किलो भी नहीं बिक रही तो निराशा होती है। इसलिए मजबूरन अपनी फसल पर ट्रैक्टर चलवाकर उसे खेत में ही नष्ट करना पड़ा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान ने बताया कि ये दूसरी बार उसकी फसल बर्बाद हुई है। इससे पहले भी एक बार उसकी तैयार फसल को सस्ते में भी खरीदने वाला कोई नहीं मिला। अपनी योजना बताते हुए उन्होंने बताया कि सब्जी की खेती से निराश होकर अबकी बार वह गेहूं उपजाएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से एक रुपया भी लाभ नहीं मिल रहा है।
बता दें कि यहां के किसानों का कहना है कि जितने रुपये खर्च कर के वो गोभी को मंडी लेकर जाएंगे वहां पर उसका मूल धन भी वापस नहीं होने वाला है। लिहाजा फसल को खेत में ही नष्ट कर देना सही है। खेत में ट्रैक्टर चलाते देखकर आस-पास के लोग खेत पहुंच गए और खेत से गोभी उठाकर घर ले गए।