मवेशी तस्करी मामला : सीबीआई ने विनय मिश्रा को चार जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

By भाषा | Updated: December 31, 2020 21:15 IST2020-12-31T21:15:21+5:302020-12-31T21:15:21+5:30

Cattle trafficking case: CBI summons Vinay Mishra for questioning on January 4 | मवेशी तस्करी मामला : सीबीआई ने विनय मिश्रा को चार जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

मवेशी तस्करी मामला : सीबीआई ने विनय मिश्रा को चार जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मवेश तस्करी मामले में विनय मिश्रा को पूछताछ के लिए चार जनवरी को तलब किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मिश्रा को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी समझा जाता है।

अधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व दिन में एजेंसी ने इस मामले में कोलकाता में मिश्रा के दो परिसरों की तलाशी ली।

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद एजेंसी ने उन्हें चार जनवरी को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने संबंधी एक नोटिस भी दिया।

सीबीआई ने मिश्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है ताकि वह देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकें।

उन्होंने बताया कि अन्य ठिकानों के साथ सीबीआई मिश्रा के कोलकाता स्थित दो परिसरों की भी तलाशी ले रही है।

सीबीआई ने छह नवम्बर को भारत-बांग्लादेश सीमा पर चलाये जा रहे मवेशी तस्करी रैकेट के पश्चिम बंगाल के रहने वाले कथित सरगना इनामुल हक को गिरफ्तार किया था।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने मामले में बीएसएफ की 36वीं बटालियन के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार को भी गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि एजेंसी की प्राथमिक जांच में पता चला कि भारत-बांग्लादेश की सीमा पर गैर कानूनी तरीके से मवेशियों की तस्करी कथित तौर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और सीमा शुल्क विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों को तस्करों द्वारा रिश्वत देकर की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई पश्चिम बंगाल से जुड़े मामलों की तेजी से जांच कर रही है और एजेंसी के निदेशक आरके शुक्ला ने शारदा और संबंधित चिटफंड घोटाले के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में जनवरी 2021 तक जांच पूरी करने का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cattle trafficking case: CBI summons Vinay Mishra for questioning on January 4

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे