CAT 2023 Answer Key 2023: IIM लखनऊ ने जारी की 'आंसर की', 'आब्जेक्शन शीट', पढ़ें

By आकाश चौरसिया | Published: December 5, 2023 12:55 PM2023-12-05T12:55:32+5:302023-12-05T13:03:25+5:30

भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ (आईआईएम लखनऊ) ने आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर की जारी कर दी है। इसके साथ ही अभ्यार्थियों को ऑप्शन दिया गया है कि वे अपना ऑब्जेक्शन इस डेट तक दर्ज करा सकते हैं।

CAT 2023 Answer Key 2023 IIM Lucknow released answer Key Objection Sheet | CAT 2023 Answer Key 2023: IIM लखनऊ ने जारी की 'आंसर की', 'आब्जेक्शन शीट', पढ़ें

फाइल फोटो

HighlightsIIM लखनऊ ने जारी की आंसर की इस अंतिम तिथि तक आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं अपनी आपत्ति 5 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच ऑब्जेक्शन दर्ज करा दें, वरना देर हो जाएगी

CAT 2023 Answer Key 2023: भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ (आईआईएम लखनऊ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 'आंसर की' जारी कर दी है।  बहुत दिनों से इंतजार करे छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है। इसके साथ रिस्पॉन्स शीट भी रिलीज की है। लेकिन, अभियार्थियों को ध्यान रखना होगा कि इसके लिए आखिर तारीख 8 दिसंबर, 2023 को शाम 5 बजे तक ही अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते है। इसके लिए आपको अपनी मेल-आईडी भी देनी होगी। 

अंतिम तिथि
आईआईएम लखनऊ की (iimcat.ac.in) वेबसाइट पर एक बयान में बताया गया है कि कैट 2023 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए आपत्ति प्रपत्र और रिस्पांस शीट 05 दिसंबर 2023 (11:00 सुबह 11 बजे) से 08 दिसंबर 2023 (05:00 बजे शाम) तक उपलब्ध है। इसके जुड़ी और जानकारी के लिए आपको अपनी मेल-आईडी रजिस्टर्ड करना होगा। 

परीक्षा में जो उम्मीदवार 26 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के लिए उपस्थित हुए थे, वे 8 दिसंबर (शाम 5 बजे) तक रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकेंगे और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

कितने अभ्यार्थियों ने दिया था एग्जाम?
इस साल भारतीय प्रबंधन संस्थान में दाखिला लेने के लिए 2.88 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है। कैट 2023 में 8 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराने की विंडो समाप्त होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट - iimcat.ac.in पर अंतिम उत्तर कुंजी उपलब्ध कराई जाएगी।

कैट 2023 एग्जाम में प्रश्न पत्र के द्वारा अभ्यार्थियों से कुल 66 प्रश्न पूछे गए थे, जो तीन भाग में दिये गये थे। जबकि सेक्शन 1 में वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC) था, जिसमें 24 प्रश्न थे, भाग 2 डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) था, जिसमें 20 प्रश्न थे और सेक्शन 3 क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) में 22 प्रश्न थे।

Web Title: CAT 2023 Answer Key 2023 IIM Lucknow released answer Key Objection Sheet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे