लाइव न्यूज़ :

जाति जनगणनाः तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा-प्रधानमंत्री ने हमारे सीएम का अपमान किया

By एस पी सिन्हा | Updated: August 13, 2021 19:13 IST

बिहार के लोगों ने लोकसभा चुनाव में राजग को बढ़-चढ़कर वोट दिया और भाजपा नीत गठबंधन ने 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की.

Open in App
ठळक मुद्देयादव की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली.दो वर्ष बाद हुए विधानसभा चुनावों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया.विपक्ष के नेता ने कहा कि पत्र का जवाब नहीं देकर प्रधानमंत्री हमारे मुख्यमंत्री का ‘‘अपमान’’ कर रहे हैं.

पटनाः बिहार की राजनीति में इन दिनों जातीय आधार पर जनगणना कराने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. जातिगत जनगणना को लेकर बिहार की सभी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने को बेताब दिख रही हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय की मांग की है. चार अगस्त को को मुख्यमंत्री ने पत्र लिखा था, लेकिन एक सप्ताह के बाद भी उन्हें अभीतक वक्त नहीं मिला है. अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. तेजस्वी ने आज प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जातीय जनगणना के मसले पर वह पीछे नहीं हटने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि इस मसले पर हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. नीतीश कुमार ने उसके बाद प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था. लेकिन अब तक ना तो प्रधानमंत्री की तरफ से नीतीश कुमार के पत्र का जवाब दिया गया और ना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुलाकात के लिए वक्त दिया. तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि वह बंगाल और पंजाब के मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं.

लेकिन यह आश्चर्य की बात है कि जिस राज्य ने सबसे ज्यादा सांसद दिए उस राज्य के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री समय नहीं दे रहे हैं. यह हमारे मुख्यमंत्री का अपमान है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपमानित करने का काम कर रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री को मुलाकात के लिए वक्त नहीं देना और ना ही उनके पत्र का जवाब देना है.

यह बताता है कि किस तरह नीतीश कुमार को नजरअंदाज किया जा रहा है.  तेजस्वी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार के पत्र का जवाब नहीं दिया ह तो इस मसले पर अब मैंने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री को मिलने का वक्त नहीं दे रहे. तो यह बेहद गंभीर बात है.

अगर प्रधानमंत्री उत्तर भारत के सबसे बडे सहयोगी दल के लिए प्रधानमंत्री समय नहीं दे रहे हैं तो यह समझ जाना चाहिए कि बिहार के मुख्यमंत्री की केंद्र में क्या हैसियत है? प्रधानमंत्री हर लोग से मिल रहे हैं. उनके ट्विटर हैंडल पर देखा जा सकता है. लेकिन बिहार विधानसभा के विधायकों का दल उनसे मिलने के लिए समय की मांग कर रहा है, तो वह समय नहीं दे रहे हैं, इसे क्या समझा जाए.

तेजस्वी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो सारे विधायक दिल्ली कूच करेंगे और जंतर मंतर पर धरना देंगे. उन्होंने कहा कि बिना संख्या जाने विकास की योजनाएं नहीं बन सकती हैं. तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों ने बिहार विधानसभा में दो बार इस मसले पर प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेजा. जब जातिगत जनगणना होगी तब पिछड़ों के लिए अलग से योजना बनेगी.

तेजस्वी ने कहा कि हमारी मांग जातपात के लिए नहीं, बल्कि समाज के अंतिम स्थान पर खडे़ लोगों के उत्थान के लिए यह मांग की जा रही है. इसकी जानकारी नहीं होगी तो उनका विकास का काम नहीं हो सकता है. उनके लिए कोई योजना नहीं बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो पार्टी आंदोलन का सहारा लेने और सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि हमारे पास नई दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा. राजद नेता ने कहा कि राज्य गरीबी से जूझ रहे लोगों की गरीबी दूर करने के लिए नीति बनाने में असमर्थ हैं क्योंकि उनके पास उनका विस्तृत विवरण नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र को अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए सरकारी नौकरियों में लगभग 50 प्रतिशत रिक्तियों को भरने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए.

टॅग्स :जातिआरजेडीभारतीय जनता पार्टीजेडीयूतेजस्वी यादवनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट