लाइव न्यूज़ :

Cash for Questions: "मैं अडानी के तैयार किये मीडिया ट्रायल या भाजपा ट्रोल्स का जवाब नहीं दूंगी", महुआ मोइत्रा ने कहा सीबीआई और एथिक्स कमेटी के सवालों का स्वागत है

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 20, 2023 14:01 IST

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने 'कैश फॉर क्वेश्चन' विवाद में एक बार फिर उद्योगपति गौतम अडानी को घसीटते हुए कहा कि वो इस मामले में अडानी के तैयार किये मीडिया ट्रायल या भाजपा ट्रोल्स का जवाब नहीं देंगी।

Open in App
ठळक मुद्देमहुआ मोइत्रा ने 'कैश फॉर क्वेश्चन' विवाद में एक बार फिर घसीटा उद्योगपति गौतम अडानी कोउन्होंने कहा कि वो अडानी के तैयार किये मीडिया ट्रायल या भाजपा ट्रोल्स का जवाब नहीं देंगीअगर सीबीआई या संसद की एथिक्स कमेटी उनसे कोई सवाल करती है तो वह उनका स्वागत करेंगी

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने 'कैश फॉर क्वेश्चन' विवाद में एक बार फिर उद्योगपति गौतम अडानी को घसीटते हुए कहा कि वो इस मामले में अडानी के तैयार किये मीडिया ट्रायल या भाजपा ट्रोल्स का जवाब नहीं देंगी। उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई या संसद की एथिक्स कमेटी उनसे कोई सवाल करती है तो वह उनका स्वागत करेंगी।

तृणमूल नेत्री मोइत्रा ने शुक्रवार को सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिये कहा कि वो 'कैश फॉर क्वेश्चन' में लोकसभा आचार समिति की जांच का स्वागत करती हैं और जब समिति उन्हें बुलाएगी तो उसके सवालों का जवाब देने के लिए हाजिर हो जाएंगी।

तृणमूल नेता मोइत्रा ने एक्स पर किये पोस्ट में कहा, "मैं सीबीआई और संसद में भाजपा सदस्यों के बहुमत वाली एथिक्स कमेटी के सवालों का स्वागत करती हूं, अगर वे मुझे बुलाते हैं तो मैं उनके सवालों का जवाब जरूर दूंगी। मेरे पास न तो समय है और न ही रुचि है कि मैं अडानी द्वारा निर्देशित मीडिया ट्रायल या बीजेपी ट्रोल्स को जवाब दूं। मैं नादिया में दुर्गा पूजा का आनंद ले रहा हूं। शुभो षष्ठी।"

'कैश फॉर क्वेश्चन' विवाद में आज घटनाक्रम बेहद तेजी से बदला। सांसद मोइत्रा के ट्वीट से पहले वकील जय अनंत देहाद्राई ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो में दर्ज उनकी शिकायत को वापस लेने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, "कल दोपहर मुझ पर अपने कुत्ते हेनरी के बदले सीबीआई में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत और निशिकांत दुबे को लिखे पत्र को वापस लेने के लिए दबाव डाला गया। लेकिन मैंने साफ इनकार कर दिया। मैं सीबीआई को सारे विवरण दूंगा। मैसेंजर पूरी तरह से निर्दोष है।"

वकील जय अनंत देहाद्राई ने आगे जो भी कहा उससे प्रतीत होता है कि वह सीधे तौर पर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा को निशाना बना रहे थे, जो 'कैश फॉर क्वेश्चन' विवाद के केंद्र में हैं।

मालूम हो कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा संसद की आचार समिति को दी गई शिकायत के अनुसार वकील देहाद्राई ने उन्हें कथिततौर पर ''कैश फॉर क्वेश्चन' विवाद में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा की संलिप्तता का सबूत दिया था।

उससे पहले व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी ने 'कैश फॉर क्वेश्चन' विवाद में 3 पेज के दिये अपने हलफनामे में दावा किया कि महुआ मोइत्रा ने प्रसिद्धि पाने के लिए अडानी समूह पर हमला किया। हीरानंदानी ने आगे दावा किया कि महुआ मोइत्रा ने अपने संसद लॉगिन क्रेडेंशियल उनके साथ साझा किए थे।

वहीं दर्शन हीरानंदानी के हलफनामे की विश्वसनीय और मजाक बताते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा, "हलफनामा न कि किसी आधिकारिक लेटरहेड या नोटरी पर है, यह केवल एक मजाक भर है। भारत के सबसे सम्मानित व्यवसायियों में से भला इस तरह से किसी पत्र पर दस्तखत क्यों करेगा जब तक कि ऐसा करने के लिए उसके सिर पर बंदूक न रखी गई हो?

मोइत्रा ने आरोप लगाया , "हीरानंदानी का हलफनामा एक मजाक है। स्पष्ट है कि इसे पीएमओ में कुछ आधे-बुद्धिमान लोगों द्वारा तैयार किया गया है, जो भाजपा के आईटी सेल में भी काम करते हैं।“

उन्होंने कहा, "पीएमओ ने दर्शन हीरानंदानी और उनके पिता के सिर पर एक बंदूक तान दी और उन्हें भेजे गए इस पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए 20 मिनट का समय दिया। उन्हें धमकी दी गई कि उनका पूरा व्यवसाय बंद करा दिया जाएगा। उनसे कहा गया कि सीबीआई उन पर छापा मारेगी और सारे व्यवसाय बंद करा दिए जाएंगे।"

टॅग्स :महुआ मोइत्राTrinamool CongressसीबीआईBJPCBI
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित