Cash For Query: बढ़ सकती हैं महुआ मोइत्रा की मुश्किलें, निशिकांत दुबे की शिकायत पर लोकपाल ने CBI जांच के दिए आदेश

By आकाश चौरसिया | Published: November 8, 2023 04:39 PM2023-11-08T16:39:17+5:302023-11-08T16:54:45+5:30

निशिकांत दुबे ने कैश फॉर क्वेरी केश में बताया कि उनकी शिकायत पर लोकपाल ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके कारण अब महुआ मोईत्रा की मुश्किलें बढ़ सकती है।

Cash For Query Mahua Moitra troubles may increase Lokpal orders CBI inquiry on Nishikant Dubey complaint | Cash For Query: बढ़ सकती हैं महुआ मोइत्रा की मुश्किलें, निशिकांत दुबे की शिकायत पर लोकपाल ने CBI जांच के दिए आदेश

फाइल फोटो

Highlightsनिशिकांत दुबे ने कैश फॉर क्वेरी पर लोकपाल से की शिकायतलोकपाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीबीआई जांच के दिए आदेशअब महुआ को एथिक्स कमेटी के बाद सीबीआई जांच का सामना करना होगा

Cash For Query: आज गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि कैश फॉर क्वेरी मामले में लोकपाल ने उनकी शिकायत को स्वीकारते हुए सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। 

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "लोकपाल ने आज मेरे कम्प्लेन पर आरोपी सांसद महुआ जी के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर CBI inquiry का आदेश दिया।" 

पिछले दिनों यानी 2 नवंबर को पूछताछ के लिए एथिक्स कमेटी ने सांसद महुआ मोइत्रा के लिए बुलाया था। लेकिन, महुआ को एथिक्स कमेटी द्वारा किए गए प्रश्नों पर एतराज हुआ तो उन्होंने वॉकआउट कर दिया था। 

असल में सांसद निशिकांत दुबे की मानें तो एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने महुआ से टिकट व होटल का बिल मांगा था। उन्होंने आगे कहा था कि इसके अलावा किसी पुरुष मित्र के बारे में एथिक्स कमेटी ने पूछा हो तो वो राजनीति से इस्तीफा दे देंगे। 

असल में एथिक्स कमेटी को जो शिकायत मिली थी, उसका आधार कारोबारी हीरानंदानी का वो पत्र था, जिसमें यह सामने आया था कि महुआ ने आधिकारिक ईमेल  का दुरुपयोग किया और  साथ ही पैसे लेकर संसद में सरकार को घेरते हुए प्रश्न पूछे थे।

Web Title: Cash For Query Mahua Moitra troubles may increase Lokpal orders CBI inquiry on Nishikant Dubey complaint

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे