सहारनपुर में एक घर से छह लाख रुपये की नकदी और जेवरात की चोरी
By भाषा | Updated: July 17, 2021 22:16 IST2021-07-17T22:16:30+5:302021-07-17T22:16:30+5:30

सहारनपुर में एक घर से छह लाख रुपये की नकदी और जेवरात की चोरी
सहारनपुर, 17 जुलाई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार को मण्डी थाना क्षेत्र में एक घर से बदमाश छह लाख रुपये की नकदी और जेवरात चुराकर फरार हो गये।
एसपी (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि थाना मण्डी के अन्तर्गत शिवपुरी कॉलोनी निवासी देवेन्द्र सैनी ने थाना मण्डी में तहरीर देकर कहा है, ‘‘उसकी पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके गई हुई थी जबकि वह अपने घर पर ताला लगाकर काम पर गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी से छह लाख रुपये की नकदी और जेवरात चुरा लिये।’’
शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।