दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए 2,500 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये

By भाषा | Published: April 11, 2021 08:45 PM2021-04-11T20:45:53+5:302021-04-11T20:45:53+5:30

Cases were registered against more than 2,500 people for violating the night curfew in Delhi. | दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए 2,500 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये

दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए 2,500 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल दिल्ली सरकार द्वारा लगाये गये रात्रिकालीन कर्फ्यू का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए 2,500 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस संबंध में शनिवार रात 10 बजे से रविवार की सुबह पांच बजे तक 222 मामले दर्ज किए गए।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा कि दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 और सीआरपीसी की धाराओं 107 और 151 के तहत कुल 2,523 मामले दर्ज किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने कोविड-19 मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए लोगों को 520 ‘चालान’ जारी किए।

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को सात घंटे का रात्रि कर्फ्यू लगाये जाने की घोषणा की थी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा शहर में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा किये जाने के बाद यह निर्णय लिया गया था।

रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। यह आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cases were registered against more than 2,500 people for violating the night curfew in Delhi.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे