उत्तराखंड में कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर दर्ज मामले वापस होंगे

By भाषा | Updated: March 12, 2021 20:41 IST2021-03-12T20:41:51+5:302021-03-12T20:41:51+5:30

Cases of violation of the guidelines related to Kovid-19 in Uttarakhand will be returned | उत्तराखंड में कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर दर्ज मामले वापस होंगे

उत्तराखंड में कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर दर्ज मामले वापस होंगे

देहरादून, 12 मार्च उत्तराखंड में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज मामले वापस लिए जाएंगे।

यह निर्णय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में यहां नवगठित राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लिया गया।

बैठक के बाद प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के दर्ज सभी मामलों को वापस लेने का राज्य मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है।

इससे पूर्व, राज्य मंत्रिमंडल के साथ भाजपा संगठन की भी एक बैठक हुई जिसमें नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी मौजूद थे।

इस बीच, मुख्य सचिव ने 18 मार्च को राज्य सरकार के चार साल पूर्ण होने के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सभी विधानसभा क्षेत्रों में एकसाथ धूमधाम से मनाने के निर्देश दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cases of violation of the guidelines related to Kovid-19 in Uttarakhand will be returned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे