अश्लील फिल्मों से जुड़ा मामला : राज कुंद्रा, उनके सहयोगी ने जमानत के लिए सत्र अदालत में याचिका दायर की

By भाषा | Updated: August 5, 2021 19:16 IST2021-08-05T19:16:21+5:302021-08-05T19:16:21+5:30

Case related to obscene films: Raj Kundra, his aide filed petition in sessions court for bail | अश्लील फिल्मों से जुड़ा मामला : राज कुंद्रा, उनके सहयोगी ने जमानत के लिए सत्र अदालत में याचिका दायर की

अश्लील फिल्मों से जुड़ा मामला : राज कुंद्रा, उनके सहयोगी ने जमानत के लिए सत्र अदालत में याचिका दायर की

मुंबई, पांच अगस्त अश्लील फिल्म बनाने से जुड़े मामले में कारोबारी राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रेयान थोरपे ने जमानत के लिए बृहस्पतिवार को यहां एक सत्र अदालत में याचिका दायर की।

इससे पहले, मजिस्ट्रेट अदालत ने गत 28 जुलाई को दोनों को जमानत देने से इनकार कर दिया था।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सोनाली अग्रवाल के समक्ष यह मामला आज सुनवाई के लिए आया जिन्होंने अभियोजन से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। इस मामले में अब 10 अगस्त को आगे सुनवाई होगी।

मुंबई पुलिस ने संबंधित मामले में गत 19 जुलाई को कुंद्रा और थोरपे को गिरफ्तार किया था जो अब न्यायिक हिरासत में हैं।

इससे पहले, मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने दोनों की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि आरोपियों द्वारा किया गया कथित अपराध समाज के लिए हानिकारक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case related to obscene films: Raj Kundra, his aide filed petition in sessions court for bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे