आश्रम में बच्चों के यौन शोषण का मामला दर्ज, दो नाबालिग आरोपी हिरासत में
By भाषा | Updated: November 11, 2021 21:33 IST2021-11-11T21:33:13+5:302021-11-11T21:33:13+5:30

आश्रम में बच्चों के यौन शोषण का मामला दर्ज, दो नाबालिग आरोपी हिरासत में
जयपुर, 11 नवंबर जयपुर आयुक्तालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक आश्रम के कुछ बच्चों ने अपने वरिष्ठों (सीनियर) द्वारा कथित यौन शोषण किए जाने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर आश्रम के सीनियर नाबालिग बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बृहस्पतिवार को बताया कि नाटाणियों के रास्ते में स्थित एक आश्रम के कुछ बच्चों ने उनके साथ उनके सीनियर द्वारा कथित यौन शोषण किए जाने का मामला दर्ज कराया है। दर्ज शिकायत के आधार पर आश्रम के दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आश्रम में करीब 20 बच्चे हैं। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।