किशोरी को अगवा करने का मामला दर्ज
By भाषा | Updated: August 14, 2021 15:29 IST2021-08-14T15:29:54+5:302021-08-14T15:29:54+5:30

किशोरी को अगवा करने का मामला दर्ज
नोएडा (उप्र),14अगस्त नोएडा थाना सेक्टर 94 क्षेत्र के बरौला गांव से लापता एक किशोरी के परिजन ने उसे अगवा किए जाने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बरौला गांव की 16 वर्षीय किशोरी 13 अगस्त से अपने घर से लापता है, इस बाबत किशोरी के परिजन ने थाना सेक्टर 49 में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसे अगवा करने का मामला दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।