योगी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने वाले युवक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज, गिरफ़्तार
By भाषा | Updated: June 19, 2021 19:15 IST2021-06-19T19:15:19+5:302021-06-19T19:15:19+5:30

योगी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने वाले युवक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज, गिरफ़्तार
बलिया (उप्र) 19 जून उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक आपत्तिजनक तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने शनिवार को बताया कि फेसबुक पर शुक्रवार को जिले के रेवती क्षेत्र के चौबे छपरा गांव के आदर्श चौबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट कर दी।
पुलिस ने इसकी जानकारी मिलने के बाद छानबीन की तथा इसके बाद शनिवार को रेवती थाना में उप निरीक्षक बीपी पांडेय की शिकायत पर आदर्श चौबे के ख़िलाफ़ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है । थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि पुलिस ने आरोपी आदर्श चौबे को गिरफ्तार कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।