वायु सेना का फर्जी अधिकारी बन लोगों को धोखा देने के आरोप में युवक के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: October 9, 2021 14:29 IST2021-10-09T14:29:59+5:302021-10-09T14:29:59+5:30

Case registered against youth for cheating people by becoming a fake officer of Air Force | वायु सेना का फर्जी अधिकारी बन लोगों को धोखा देने के आरोप में युवक के खिलाफ मामला दर्ज

वायु सेना का फर्जी अधिकारी बन लोगों को धोखा देने के आरोप में युवक के खिलाफ मामला दर्ज

हरदा (मप्र), नौ अक्टूबर मध्य प्रदेश के हरदा कस्बे में वायु सेना का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को धोखा देने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हरदा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान ने शनिवार को बताया कि हरदा के पीलिया खाल क्षेत्र निवासी पिंकेश कैथवास के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 419 तथा अन्य संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना में अधिकारी के तौर पर भर्ती होने का दावा करने के बाद हरदा शहर में स्थानीय नेताओं और प्रमुख नागरिकों द्वारा शहर में तीन अक्टूबर को उसका गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा वर्दी पहने युवक का जुलूस भी निकाला गया हालांकि युवक का वायुसेना में भर्ती होने का दावा झूठा निकला। वायुसेना के नागपुर कार्यालय ने उसकी भर्ती से इंकार किया।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को स्थानीय समाचार पत्रों ने व्यापक रुप से प्रकाशित किया और सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी चर्चा हुई।

वर्धमान ने कहा, ‘‘ इसके बाद हमें नागपुर से एक फोन आया और बाद में भारतीय वायु सेना से एक पत्र भी मिला कि इस युवक को किसी पद पर नियुक्त नहीं किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि वायुसेना का पत्र मिलने के बाद युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्वागत रैली कैथवास के गांव से हरदा के घंटाघर तक निकाली गई थी। इसमें देशभक्ति के गीत बजाए गए और लोगों ने उसका माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against youth for cheating people by becoming a fake officer of Air Force

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे