उत्तर प्रदेश के मंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मामला दर्ज

By भाषा | Published: June 20, 2021 04:47 PM2021-06-20T16:47:59+5:302021-06-20T16:47:59+5:30

Case registered against Uttar Pradesh minister for making objectionable remarks | उत्तर प्रदेश के मंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के मंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मामला दर्ज

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), 20 जून प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली पट्टी पुलिस ने प्रदेश सरकार में मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और जातीय विद्वेष भड़काने के आरोप में एक युवक के खिलाफ शनिवार की शाम को मामला दर्ज किया है।

कोतवाली पट्टी के थाना प्रभारी निरीक्षक गणेश प्रसाद ने रविवार को बताया कि भाजपा के सेक्टर प्रभारी सतीश सिंह द्वारा गयी तहरीर में आरोप लगाया गया है कि क्षेत्र के बींद गाँव निवासी हल्लू यदुवंशी ने फेसबुक पर कई दिनों से जातीय विद्वेष भड़काने से संबंधित पोस्ट करने के अलावा राज्‍य सरकार के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

उन्‍होंने बताया कि सतीश सिंह की तहरीर पर आरोपी हल्लू के विरुद्ध जातीय विद्वेष भड़काने व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against Uttar Pradesh minister for making objectionable remarks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे