वाराणसी में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता रिजू दत्ता के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 24, 2021 20:03 IST2021-12-24T20:03:29+5:302021-12-24T20:03:29+5:30

Case registered against Trinamool Congress spokesperson Riju Dutta in Varanasi | वाराणसी में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता रिजू दत्ता के खिलाफ मामला दर्ज

वाराणसी में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता रिजू दत्ता के खिलाफ मामला दर्ज

वाराणसी, 24 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संपादित किया हुआ वीडियो साझा करने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता रिजू दत्ता के खिलाफ वाराणसी के दशाश्वमेध थाने में मामला दर्ज किया गया है।

यह मामला दशाश्वमेध थानाध्यक्ष प्रभारी आशीष मिश्रा की तरफ से दर्ज कराया गया है। उनका आरोप है कि रिजू दत्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काशी भ्रमण के वीडियो को संपादित कर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था और इस तरह उन्होंने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है।

वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने कहा कि 13 दिसंबर की देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के वाराणसी के गोदौलिया चौराहे के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान का एक फर्जी वीडियो तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता रिजू दत्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया था।

गणेश ने बताया कि रिजू दत्ता के खिलाफ दशाश्वमेध थाने में थाना प्रभारी ने संपादित वीडियो साझा करने का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि मामले की विवेचना चौक थाने के निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा को सौंपी गई है।

उन्होंने कहा कि पुलिस उपायुक्त (अपराध) की तरफ से ट्विटर इंडिया को भी नोटिस भेजा गया है और आईपी ब्योरा मांगने के साथ ही संबंधित ट्विटर अकॉउंट को निलंबित करने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against Trinamool Congress spokesperson Riju Dutta in Varanasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे