छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: December 7, 2021 22:26 IST2021-12-07T22:26:36+5:302021-12-07T22:26:36+5:30

छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज
जयपुर, सात दिसंबर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
फुलिया थाने के थानाधिकारी रामपाल ने बताया कि पीड़िता छात्रावास में रहती है और उसने परिजनों को बताया कि दो दिसंबर को हिंदी विषय शिक्षक भागचंद खटीक ने उसके साथ छेड़खानी की।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजन व ग्रामीण मंगलवार को स्कूल पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम व भादंसं की सम्बद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।