जालना, 14 नवंबर महाराष्ट्र के जालना में वक्फ की संपत्ति पर अतिक्रमण करने और बिना इजाजत के उसे पट्टे पर देने के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, जालना जिले के पर्तूर कस्बे के रहने वाले नौ आरोपियों ने महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड में पंजीकृत सात हेक्टेयर जमीन पर कथित तौर पर अतिक्रमण कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस पर प्लॉट काटे और फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन को कथित तौर पर पट्टे पर दे दिया।
उन्होंने बताया कि जिला वक्फ अधिकारी ने शुक्रवार को पर्तूर थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद संबंधित प्रावधानों के तहत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।