ममता को ''बाहरी'' बताने के लिये केएलओ प्रमुख के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज

By भाषा | Updated: July 26, 2021 19:10 IST2021-07-26T19:10:23+5:302021-07-26T19:10:23+5:30

Case registered against KLO chief under UAPA for calling Mamata an "outsider" | ममता को ''बाहरी'' बताने के लिये केएलओ प्रमुख के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज

ममता को ''बाहरी'' बताने के लिये केएलओ प्रमुख के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज

कोलकाता, 26 जुलाई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कथित रूप से ''बाहरी'' बताने और राज्य सरकार को ''विदेशी'' सरकारों का केन्द्र कहने वाले आतंकवादी समूह केएलओ के प्रमुख जीवन सिंह उर्फ तामिर दास के खिलाफ कठोर गैरकानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य के विशेष कार्यबल ने इन टिप्पणियों के लिये सिंह पर यूएपीए के अलावा राजद्रोह का आरोप भी लगाया है। सिंह का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। कथित वीडियो में कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) के प्रमुख सिंह को केन्द्रीय मंत्री जॉन बारला के उस बयान का समर्थन करते हुए सुना गया था, जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों को मिलाकर एक अलग राज्य बनाने की मांग की थी।

एसटीएफ के अधिकारी ने कहा, ''हमने उस वीडियो के संबंध में जीवन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें वह यह सब बातें कहता हुआ सुनाई दे रहा है। हम वीडियो के स्रोत का पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं। मामले की जांच जारी है। ''

केन्द्र सरकार केएलओ को आतंकवादी समूह घोषित कर चुकी है। साल 1995 में ऑल कामतापुर स्टूडेंट्स यूनियन (एकेएसयू) के कोच-राजबोंगशी समुदाय के सदस्यों ने भारत से अलग कामतापुर राष्ट्र की मांग करते हुए मुक्ति का एक सशस्त्र संघर्ष शुरू किया था, जिसके बाद केएलओ अस्तित्व में आया था। उनकी मांग के अनुसार, कामतापुर राष्ट्र में पश्चिम बंगाल के छह जिले - कूच बिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर तथा मालदा, असम के चार जिले, बिहार का किशनगंज जिला और नेपाल का झापा जिला शामिल होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against KLO chief under UAPA for calling Mamata an "outsider"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे