बिहार सरकार के अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 12, 2021 15:42 IST2021-12-12T15:42:05+5:302021-12-12T15:42:05+5:30

Case registered against Bihar government official for possessing assets disproportionate to his income | बिहार सरकार के अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज

बिहार सरकार के अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज

पटना/मोतिहारी, 12 दिसंबर बिहार सरकार के सतर्कता जांच ब्यूरो ने एक प्रखंड स्तर के अधिकारी के खिलाफ कथित तौर पर आय के ज्ञात स्रोतों से आठ करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सतर्कता कर्मियों के एक दल ने पटना और मोतिहारी में अधिकारी के दो आवासों पर छापेमारी की और 1.75 करोड़ रुपये की नकदी, 2.2 किलोग्राम सोना और 48 लाख रुपये मूल्य के चांदी के गहने, राष्ट्रीयकृत बैंकों और डाकघर की 42 पासबुक बरामद कीं।

सतर्कता अधिकारी ने कहा कि कम से कम 14 एलआईसी पॉलिसी, 17 डेबिट और क्रेडिट कार्ड और 25 भूमि खरीद के कागजात भी छापेमारी के दौरान जब्त किए गए।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा संदेह है कि श्रम विभाग के हाजीपुर के प्रखंड स्तरीय अधिकारी ने आय से आठ करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति अर्जित की है। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’

सतर्कता अधिकारी छापेमारी के दौरान बरामद उनकी चल-अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि विशेष न्यायाधीश, सतर्कता, पटना द्वारा तलाशी वारंट जारी किए जाने के बाद छापे मारे गए। उन्होंने कहा कि यह पिछले दो वर्षों में राज्य में आय से अधिक संपत्ति के मामलों में सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है।

सतर्कता विभाग ने 2019 में सड़क निर्माण विभाग के एक कार्यपालक अभियंता के घर से 2.36 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against Bihar government official for possessing assets disproportionate to his income

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे