इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भड़की हिंसा के संबंध में 43 गार्डों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, कार में तोड़फोड़, मोटरलाइकिलों में लगा दी गई थी आग

By अनिल शर्मा | Published: December 20, 2022 01:20 PM2022-12-20T13:20:27+5:302022-12-20T13:25:40+5:30

पुलिस ने कहा, "एक पूर्व छात्र के अनुसार विश्वविद्यालय में छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच विवाद हुआ था। इस सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है।"

Case registered against 43 guards in connection with the violence that broke out in Allahabad University | इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भड़की हिंसा के संबंध में 43 गार्डों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, कार में तोड़फोड़, मोटरलाइकिलों में लगा दी गई थी आग

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भड़की हिंसा के संबंध में 43 गार्डों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, कार में तोड़फोड़, मोटरलाइकिलों में लगा दी गई थी आग

Highlightsसोमवार को फीस वृद्धि को लेकर गार्डों और छात्रों के बीच हिंसा हुई थी।छात्र नेता द्वारा पुलिस में शिकायत के बाद 43 गार्डों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।हिंसा को देखते हुए मंगलवार को विश्वविद्यालय बंद रखा गया है।

प्रयागराज: प्रयागराज में 43 सुरक्षा गार्डों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक छात्र द्वारा दायर की गई शिकायत के आधार पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भड़की हिंसा के संबंध में गार्डों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हाल ही में शुल्क वृद्धि को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में हिंसा हुई थी।

सोमवार को हुई हिंसा में दो कारों में तोड़फोड़ की गई और मोटरसाइकिलों को आग लगा दी गई। बता दें हिंसा सोमवार को तब भड़की जब गार्डों ने एक पूर्व छात्र नेता को कथित रूप से विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया। छात्र नेता विवेकानंद पाठक की शिकायत के आधार पर उत्तर प्रदेश के कर्नलगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा, "एक पूर्व छात्र के अनुसार विश्वविद्यालय में छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच विवाद हुआ था। इस सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है।" पुलिस ने आगे कहा कि जांच और कार्रवाई के लिए वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है। इस घटना में दो मोटरसाइकिलों को आग लगा दी गई। छात्रों को भरोसे में लिया गया है।"

उत्तर प्रदेश के अपर महानिदेशक (एडीजी) कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि सोमवार को विश्वविद्यालय में स्थिति पर काबू पा लिया गया। सीपी प्रयागराज समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। वहीं विश्वविद्यालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हिंसा के मद्देनजर इलाहाबाद विश्वविद्यालय मंगलवार को बंद रहेगा।

Web Title: Case registered against 43 guards in connection with the violence that broke out in Allahabad University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे