कोरोना प्रोटोकॉल तोड़कर नाच-गाने का कार्यक्रम आयोजन कराने पर 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: June 10, 2021 06:38 PM2021-06-10T18:38:56+5:302021-06-10T18:38:56+5:30

Case registered against 35 people for organizing dance-song program by breaking Corona protocol | कोरोना प्रोटोकॉल तोड़कर नाच-गाने का कार्यक्रम आयोजन कराने पर 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कोरोना प्रोटोकॉल तोड़कर नाच-गाने का कार्यक्रम आयोजन कराने पर 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बहराइच (उप्र), 10 जून जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बड़ा दरोगा पुरवा गांव में बुधवार रात कोरोना प्रोटोकॉल तोड़कर नाच-गाने का आयोजन कराने के आरोप में 35 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम व अन्य कानूनों की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक जंगबहादुर यादव ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘बुधवार रात बड़ा दरोगा पुरवा गांव के आसिफ अली के घर लड़के का जन्म हुआ था। इस उपलक्ष्य में आसिफ ने बुधवार रात अपने घर के सामने नाच-गाने का आयोजन किया था। कार्यक्रम में एकत्र भीड़ द्वारा सामाजिक दूरी व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करते हुए खुले आम लाकडाउन का उल्लंघन हो रहा था।’’

उन्होंने बताया सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर नाच गाना बंद कराया। डीएसपी ने बताया कि मुंगेर अली, सरवर, अली, आसिफ, सिराजुद्दीन, नदीम, अख्तर, मकबूल, शरीफ व गुड्डू सहित 10 नामजद व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against 35 people for organizing dance-song program by breaking Corona protocol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे