दलित परिवार पर हमले के आरोप में 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, कई हिरासत में

By भाषा | Updated: October 11, 2021 17:17 IST2021-10-11T17:17:12+5:302021-10-11T17:17:12+5:30

Case registered against 24 people for attacking Dalit family, many in custody | दलित परिवार पर हमले के आरोप में 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, कई हिरासत में

दलित परिवार पर हमले के आरोप में 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, कई हिरासत में

नोएडा (उप्र),11अक्टूबर नोएडा थाना रबूपुरा क्षेत्र के गांव कानपुर में रविवार को एक दलित परिवार पर हमले में चार महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि कानपुर गांव में दलित समुदाय के लोग आंबेडकर जयंती को लेकर बैठक कर रहे थे, इसमें भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि बैठक के बाद ये लोग डीजे लेकर गली से यात्रा निकालने लगे और इसी दौरान दूसरे समुदाय के युवकों ने उनके साथ कहासुनी की और बात मारपीट तक पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद मामला शांत हो गया लेकिन लगभग आधे घंटे बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार के साथ गांव निवासी रामविलास के परिवार पर हमला कर दिया। इसमें रामविलास के परिवार के सात लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ितों की शिकायत पर दस नामजद सहित 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने ट्वीट कर घटना की कड़ी निंदा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against 24 people for attacking Dalit family, many in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे