बम के हमले के मामले में सात नामजद समेत 14 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
By भाषा | Updated: July 16, 2021 18:36 IST2021-07-16T18:36:32+5:302021-07-16T18:36:32+5:30

बम के हमले के मामले में सात नामजद समेत 14 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
प्रतापगढ़ (उप्र) 16 जुलाई प्रतापगढ़ जिले के थाना रानीगंज पुलिस ने बम से हमले के मामले में 14 आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार गत बुधवार को क्षेत्र के बभनमई गांव मे बम से हुए हमले में तीन लोग घायल हुए थे।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सुरेन्द्र द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर स्थित बभनमई गांव के पेट्रोल पंप के निकट गत बुधवार को मुस्तकीम ,जीशान और श्याद अली बैठे थे, तभी अचानक बम से हुए हमले में तीनों घायल हो गए। उनका उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा है। पुलिस ने घायल श्याद की शिकायत पर बृहस्पतिवार की शाम शुभम मिश्रा, शिवम मिश्रा, श्रेयांश मिश्रा, रूद्र मिश्रा, अंकुर ओझा ,शिवा मिश्रा और अनुज पाण्डेय सहित सात के नामजद और सात अज्ञात सहित कुल 14 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।