नोएडा में प्रदर्शन को लेकर 1,200 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: October 13, 2021 00:35 IST2021-10-13T00:35:59+5:302021-10-13T00:35:59+5:30

Case registered against 1,200 protesters for demonstration in Noida | नोएडा में प्रदर्शन को लेकर 1,200 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज

नोएडा में प्रदर्शन को लेकर 1,200 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज

नोएडा, 12 अक्टूबर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर चल रहे प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को महिलाओं समेत 1,200 से 1,500 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी और उन पर हत्या की कोशिश, दंगा करने, गलत तरीके से बंधक बनाने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि करीब 1,200 से 1,500 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया और प्राथमिकी में 31 लोगों के नाम है जिनमें भारतीय किसान परिषद के नेता सुखवीर खलीफा उर्फ सुखवीर पहलवान शामिल हैं।

नोएडा में कई गांवों के सैकड़ों लोग पूर्व में सरकार द्वारा अधिग्रहीत की गयी जमीन के लिए मुआवजा बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय प्राधिकरण के खिलाफ पिछले 40 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against 1,200 protesters for demonstration in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे