नोएडा में 12 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 17, 2021 01:07 IST2021-11-17T01:07:31+5:302021-11-17T01:07:31+5:30

Case registered against 12 farmers in Noida | नोएडा में 12 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा में 12 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा , 16 नवंबर भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष समेत 12 किसानों के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में एक कंपनी के निर्माणाधीन कार्यालय का काम रूकवाने और वहां काम कर रहे लोगों के साथ मार-पीट के आरोप में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 39 में 12 किसानों खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने नौ नवंबर को सेक्टर-43 स्थित गोदरेज वुड्स प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन कार्यालय के निर्माण स्थल में कथित तौर पर घुस आए और काम रुकवाया तथा तोड़फोड़ की।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने वहां काम कर रहे लोगों के साथ मार-पीट भी की। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against 12 farmers in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे