लाइव न्यूज़ :

सरकारी राशि दुरूपयोग का मामलाः मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के परिसरों पर एसवीयू की छापेमारी

By भाषा | Updated: November 17, 2021 18:55 IST

Open in App

गया/पटना, 17 नवंबर बिहार विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की टीम ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद के विभिन्न परिसरों पर बुधवार को छापा मार कार्रवाई की।

एसवीयू के अपर महानिदेशक नैय्यर हसनैन खान ने बताया कि राजेन्द्र प्रसाद एवं विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारियों के विरूद्ध जालसाजी एवं आय से अधिक सम्पत्ति जमा करने को लेकर 16 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

उन्होंने बताया कि राजेन्द्र प्रसाद ने मगध एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति रहते हुए नज़ायज़ ढंग से विश्वविद्यालय के उपयोग में उत्तर पुस्तिका, पुस्तक एवं गार्ड की प्रतिनियुक्ति इत्यादि से कार्य में मनमाने ढंग से बगैर किसी जरूरत और उपयोगिता के निविदा प्रक्रिया के विरूद्ध अपने चहेते आपूर्तिकर्ता से खरीदा।

खान ने बताया कि इस मद में पिछले तीन साल में कुलपति ने लगभग 30 करोड़ रुपये की सरकारी राशि का दुरूपयोग किया है।

विशेष निगरानी इकाई की अदालत से प्राप्त आदेश के आधार पर गया स्थित राजेन्द्र प्रसाद के निवास, कार्यालय एवं गोरखपुर स्थित उनके निजी आवास पर आज सुबह से ही तलाशी जारी है।

उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार, उपरोक्त क्रय से संबंधित संचिका कार्यालय में न होकर कुलपति के निवास स्थान से जब्त किया गया जो कि अपने आप में संदेहास्पद है।

खान ने बताया कि राजेन्द्र प्रसाद गोरखपुर स्थित निजी आवास में तलाशी के दौरान एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति एवं पांच लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि तलाशी अभी जारी है।

उन्होंने कहा, यह पता चला है कि राजेन्द्र प्रसाद ने तत्कालीन वित्तीय पदाधिकारियों पर गलत॑ ढंग से भुगतान करने का दवाब डाला और उनके द्वारा इंकार किए जाने पर उन्हें अपने रसूख का प्रयोग कर विश्वविद्यालय सेवा से बाहर कर दिया। उसके बाद उन्होंने अपने चहेते पदाधिकारियों को विश्वविद्यालय में पदस्थापित कर उनसे अपने मन मुताबिक भुगतान करवाया।

खान ने बताया कि तलाशी के दौरान यह भी पता चला की विश्वविद्यालय परिसर में मात्र 47 गार्ड कार्यरत हैं जबकि 86 के लिए भुगतान राशि की निकासी की जा रही है और देय राशि की तुलना में बहुत ही कम राशि क़ा भुगतान किया जाता है तथा बाकी राशि का दुरूपयोग आपसी मिलीभगत से हर महीने गबन किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

क्रिकेटसच कहूं तो अगर रोहित भैया डांट नहीं रहे तो लगता कुछ गड़बड़ है, क्या हुआ, डांट क्यों नहीं रहे?,  यशस्वी जायसवाल ने कहा-मेरी किसी बात से बुरा तो नहीं लगा?

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारत अधिक खबरें

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल

भारतक्या अधिकारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ को प्राथमिकी में नामजद न करके बचाने की कोशिश कर रहे हैं?, मुंबई उच्च न्यायालय ने पुणे विवादास्पद भूमि सौदे पर पूछे सवाल?

भारतVIDEO: संसद में अमित शाह और राहुल गांधी की भिड़ंत, देखें वीडियो

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतFIH Men's Junior World Cup: आखिरी 11 मिनट में 4 गोल और 2016 के बाद पदक?, जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में कांस्य