सीतलकूची में गोलीबारी का मामला : सीआईडी ने थाने के जांच अधिकारी से पूछताछ की

By भाषा | Updated: May 6, 2021 23:56 IST2021-05-06T23:56:07+5:302021-05-06T23:56:07+5:30

Case of firing in Sitalkuchi: CID interrogates the investigating officer of the police station | सीतलकूची में गोलीबारी का मामला : सीआईडी ने थाने के जांच अधिकारी से पूछताछ की

सीतलकूची में गोलीबारी का मामला : सीआईडी ने थाने के जांच अधिकारी से पूछताछ की

कोलकाता, छह मई पश्चिम बंगाल में कूच बिहार के सीतलकूची इलाके में चौथे चरण के मतदान के दौरान सीआईएसएफ के जवानों की गोलीबारी में पांच लोगों की मौत के मामले की जांच कर रही पश्चिम बंगाल सीआईडी के दल ने बृहस्पतिवार को माथाभंगा थाने के जांच अधिकारी से पूछताछ की।

सीआईडी के सूत्रों ने बताया कि घटना के संबंध में जांच अधिकारी का बयान दर्ज किया गया।

सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच कर रहे अधिकारी माथाभंगा थाने के प्रभारी निरीक्षक से भी पूछताछ करने वाले हैं।

अधिकारी ने बताया कि सीआईडी के डीआईजी कल्याण मुखोपाध्याय के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) भी बनायी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case of firing in Sitalkuchi: CID interrogates the investigating officer of the police station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे