एक विशेष समुदाय की महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट पर मुकदमा दर्ज
By भाषा | Updated: July 7, 2021 23:04 IST2021-07-07T23:04:19+5:302021-07-07T23:04:19+5:30

एक विशेष समुदाय की महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट पर मुकदमा दर्ज
नोएडा (उप्र), सात जुलाई एक विशेष समुदाय की महिलाओं के प्रति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक शब्द लिखने पर एक महिला पायलट ने थाना सेक्टर 24 में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस आयुक्त कार्यालय ने बताया कि सेक्टर 52 निवासी एक महिला पायलट ने थाना सेक्टर 24 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की है तथा पोस्ट डाला है । उन्होंने बताया कि इस टिप्पणी से पीड़िता आहत है। कार्यालय ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।