ई-रिक्शा चालक से कुकर्म पर मामला दर्ज, तीन लोग हिरासत में

By भाषा | Updated: May 28, 2021 11:15 IST2021-05-28T11:15:36+5:302021-05-28T11:15:36+5:30

Case filed for misdeeds with e-rickshaw driver, three people in custody | ई-रिक्शा चालक से कुकर्म पर मामला दर्ज, तीन लोग हिरासत में

ई-रिक्शा चालक से कुकर्म पर मामला दर्ज, तीन लोग हिरासत में

नोएडा, 28 मई नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक को धोखे से नशीला पदार्थ पिलाकर उससे तीन लोगों ने सामूहिक रूप से कुकर्म किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि एक ई- रिक्शा चालक ने थाना सेक्टर-39 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह महामाया फ्लाईओवर के पास सवारी के इंतजार में खड़ा था। तभी एक युवक वहां पर आया तथा उसने ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के चार मूर्ति तक छोड़ने के लिए किराया तय किया।

पुलिस ने बताया कि जब रिक्शा चालक युवक को चार मूर्ति के पास लेकर पहुंचा तो युवक ने उससे कहा कि उसे सेक्टर 80 स्थित सैमसंग कंपनी के पास छोड़ दें। थोड़ी दूर जाने के बाद एक गन्ने की जूस की दुकान पर युवक ने ई-रिक्शा रुकवाया तथा दो ग्लास जूस लेकर आया। एक ग्लास आरोपी ने पिया तथा एक ग्लास पीड़ित को दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के मुताबिक गन्ने का जूस पीने के बाद रिक्शा चालक बेहोश हो गया। इसके बाद तीन लोगों ने उससे कथित तौर पर कुकर्म किया। युवक की तबीयत खराब होने पर आरोपियों ने उसे छोड़ दिया।

पुलिस ने घटना के संबंध में एक युवक नासिर सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। शिकायत के मुताबिक पीड़ित का मोबाइल फोन तथा ई-रिक्शा भी गायब है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed for misdeeds with e-rickshaw driver, three people in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे