खेल मंत्री के लिए अपशब्द का उपयोग करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: May 14, 2021 15:13 IST2021-05-14T15:13:13+5:302021-05-14T15:13:13+5:30

खेल मंत्री के लिए अपशब्द का उपयोग करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बलिया (उत्तर प्रदेश) 14 मई उत्तर प्रदेश के खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी के लिए कथित रूप से अपशब्द का उपयोग करने के मामले में दो व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
सिकंदरपुर थाना के प्रभारी विपिन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना क्षेत्र के लिलकर गांव के अजीत राय की शिकायत पर उनके गांव के ही रहने वाले निरंजन राय व जितेंद्र यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है ।
उन्होंने बताया कि अजीत राय ने शिकायत की है कि निरंजन राय व जितेंद्र यादव ने उन्हें मोबाइल फोन पर अपशब्द कहे तथा जान से मारने की धमकी दी और इनके द्वारा खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी को भी अपशब्द कहा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
प्राप्त् जानकारी के अनुसार, निरंजन राय भाजपा का जिला पंचायत सदस्य पद का उम्मीदवार रहा है तथा भाजपा का मंडल पदाधिकारी है जबकि जितेंद्र यादव स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।