पत्रकार से गाली-गलौच करने, धमकी देने के आरोप में टीआरएस विधायक पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 9, 2020 17:17 IST2020-12-09T17:17:07+5:302020-12-09T17:17:07+5:30

Case filed against TRS MLA for abusing, threatening and harassing journalist | पत्रकार से गाली-गलौच करने, धमकी देने के आरोप में टीआरएस विधायक पर मामला दर्ज

पत्रकार से गाली-गलौच करने, धमकी देने के आरोप में टीआरएस विधायक पर मामला दर्ज

हैदराबाद, नौ दिसंबर सत्तारूढ़ टीआरएस के एक विधायक के खिलाफ सांगारेड्डी जिले में एक पत्रकार को कथित तौर पर धमकी देने और उससे गाली-गलौच करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी बुधवार को पुलिस ने दी।

उन्होंने बताया कि पटनचेरू के विधायक जी. महिपाल रेड्डी पर भादंसं की धारा 504 (जानबूझकर अपमान करना जिसकी मंशा शांति भंग करने के लिए उकसाना है) और 506 (आपराधिक धमकी) सहित भादंसं की विभिन्न धाराओं और एससी, एसटी (अत्याचार निवारण) कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक स्थानीय अखबार के पत्रकार ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि विधायक ने एक खबर को लेकर मंगलवार को फोन पर उससे गाली-गलौच की और धमकी दी। खबर में आरोप लगाया गया था कि विधायक के समर्थक अमीनपुर इलाके में जमीन हड़पने में संलिप्त थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और इसकी जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against TRS MLA for abusing, threatening and harassing journalist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे