मथुरा के जीएलए विवि के प्रोफेसर के खिलाफ छात्र के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 1, 2021 22:24 IST2021-12-01T22:24:48+5:302021-12-01T22:24:48+5:30

Case filed against the professor of Mathura's GLA University for raping the student, the accused arrested | मथुरा के जीएलए विवि के प्रोफेसर के खिलाफ छात्र के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

मथुरा के जीएलए विवि के प्रोफेसर के खिलाफ छात्र के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

मथुरा, एक दिसम्बर उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जीएलए विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्रभारी प्रोफेसर को अपने ही छात्र के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने और विरोध करने पर परीक्षा में पास न करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत एवं पैरवीकर्ता अधिवक्ता एल के गौतम के अनुसार उनके परिचित दुष्यंत गौतम ने विवि में लगभग 15 दिन पूर्व ही अपने 18 वर्षीय भतीजे का नामांकन सिविल इंजीनियरिंग (प्रथम वर्ष) की कक्षा में कराया था।

शिकाय में कहा गया है कि उसे मंगलवार को भौतिकी विभाग के प्रभारी अमितांशु पटनायक की कक्षा में जब विषय से संबंधित कोई प्रकरण समझ न आया तो प्रोफेसर ने उसे क्लास समाप्त होने के बाद अपने यहां बुला लिया। इसके अनुसार, साढे़ पांच बजे जब वह वहां पहुंवर तो अमितांशु पटनायक उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे ओर उसने विरोध किया तो उसे परीक्षा में फेल करने की धमकी देने लगे।

इसके बाद भी वह वहां से भाग आया और तुरंत इस घटना की जानकारी अपने साथी योग्य गुप्ता एवं अपने मामा को दी।

उन्होंने देर रात वृन्दावन थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। वृन्दावन पुलिस ने अपराध संख्या 1076/2021 पर भादंवि की धारा 377 एवं 506 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रोफेसर अमितांशु पटनायक को मौके से गिरफ्तार कर लिया एवं बुधवार को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कौशल के अनुसार मामले की जांच की जिम्मेदारी उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को सौंप दी गई है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के मुताबिक आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against the professor of Mathura's GLA University for raping the student, the accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे