बहराइच (उप्र), 18 अप्रैल नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद कोरोना एल- 2 वार्ड में कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले सात आउटसोर्सिंग प्रयोगशाला तकनीशियनों के खिलाफ कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला प्रशासन ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई।
जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि यहां कोविड अस्पताल में आठ प्रयोगशाला तकनीशियन नियुक्त किए गए थे जिनमें से सात ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया।
उन्होंने कहा कि कार्यभार ग्रहण न करने वाले सातों तकनीशियनों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है और उनके स्थान पर नए प्रयोगशाला तकनीशियनों की नियुक्ति की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।