महाराष्ट्र में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर रिजॉर्ट के मालिक और प्रबंधक पर मामला दर्ज

By भाषा | Published: July 12, 2021 06:41 PM2021-07-12T18:41:08+5:302021-07-12T18:41:08+5:30

Case filed against owner and manager of resort for violating Kovid-19 rules in Maharashtra | महाराष्ट्र में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर रिजॉर्ट के मालिक और प्रबंधक पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर रिजॉर्ट के मालिक और प्रबंधक पर मामला दर्ज

पालघर, 12 जुलाई महाराष्ट्र के पालघर जिले के वडा में कोविड-19 से बचाव के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एक रिजॉर्ट के मालिक तथा प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पालघर पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सचिन नवदकर ने सोमवार को बताया कि दोनों आरोपियों ने नियमों को ताक पर रखकर शनिवार को कम से कम 100 लोगों को रिजॉर्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति दी।

नवदकर ने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और महामारी बीमारी अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम, गोपनीय सूचना के आधार पर रिजॉर्ट पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ को स्विमिंग पूल में देखा, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against owner and manager of resort for violating Kovid-19 rules in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे