खट्टर का घेराव करने को लेकर पंजाब के नौ शिअद विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: March 16, 2021 17:36 IST2021-03-16T17:36:07+5:302021-03-16T17:36:07+5:30

Case filed against nine SAD MLAs of Punjab for siege of Khattar | खट्टर का घेराव करने को लेकर पंजाब के नौ शिअद विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज

खट्टर का घेराव करने को लेकर पंजाब के नौ शिअद विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज

चंडीगढ़, 16 मार्च हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का यहां विधानसभा के बाहर पिछले हफ्ते घेराव करने की कथित तौर पर कोशिश करने को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने पंजाब के नौ शिअद विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लों, विक्रम सिंह मजीठिया, बलदेव सिंह खैरा, सुखविंदर कुमार, हरिन्दर पाल सिंह चंदूमाजरा, कंवरजीत सिंह बारकंडी, मनप्रीत सिंह अयाली, गुरप्रताप सिंह वडाला और एन के शर्मा पर मामला दर्ज किया गया है।

शिअद ने अपने विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण और अलोकतांत्रिक’’ कदम बताया है।

प्राथमिकी की प्रति के मुताबिक, चंडीगढ़ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 186 (लोक सेवक को सरकारी कामकाज करने में बाधा पहुंचाना), 323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाने के लिए सजा) और 341 (अवैध तरीके से रोकना) सहित अन्य संबद्ध धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि शिअद विधायकों ने 10 मार्च को विधानसभा हॉल के बाहर खट्टर को घेर लिया था और केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित करने की मांग की थी।

इसके बाद, हरियाणा विधानसभा सचिवालय ने खट्टर के साथ कथित बदसलूकी करने को लेकर पंजाब के विधायकों के एक समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का फैसला किया था।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में राज्य के गृह सचिव राजीव अरोड़ा और पुलिस प्रमुख मनोज यादव के साथ हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया था।

गुप्ता ने इस घटना की सोमवार को निंदा की और सदन को सूचित किया कि पंजाब से शिअद विधायकों के एक समूह ने पिछले हफ्ते हरियाणा के मुख्यमंत्री का उस वक्त कथित तौर पर घेराव करने और उन पर हमला करने की कोशिश की, जब वह विधानसभा हॉल के बाहर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

गुप्ता ने टेलीफोन पर पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा के पी सिंह से भी बात की है और उनसे इस विषय का संज्ञान लेने का आग्रह किया।

इस बीच, शिअद नेता एवं पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने अकाली विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण और अलोकतांत्रिक कदम’’ करार दिया है।

उन्होंने कहा कि अकाली विधायकों ने विधानसभा के बाहर खट्टर के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against nine SAD MLAs of Punjab for siege of Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे