कोरोना संक्रमितों की सूचना छिपाने पर अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: April 12, 2021 05:17 PM2021-04-12T17:17:22+5:302021-04-12T17:17:22+5:30

Case filed against hospital for hiding information of corona infected | कोरोना संक्रमितों की सूचना छिपाने पर अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज

कोरोना संक्रमितों की सूचना छिपाने पर अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज

संभल (उप्र) 12 अप्रैल उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को न देने और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्रता करने के आरोप में अस्पताल के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संभल के चिकित्‍साधिकारी को दी गई तहरीर में यह आरोप लगाया गया है कि डॉक्टर नीरज शर्मा के नेतृत्व में एक टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए संभल के सिलवेजा अस्पताल पहुंची जहां एक महिला मसूदा खातून और एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित था।

आरोप के अनुसार अस्पताल संचालक ने कोविड-19 संक्रमितों की सूचना स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम को नहीं दी । इसमें कहा गया है कि अस्पताल के संचालक ने टीम के सदस्यों के साथ कथित रूप से अभद्रता की । उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against hospital for hiding information of corona infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे