हिंदूवादी नेता मिलिंद एकबोटे पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: March 6, 2021 14:56 IST2021-03-06T14:56:52+5:302021-03-06T14:56:52+5:30

Case filed against Hinduist leader Milind Ekbote | हिंदूवादी नेता मिलिंद एकबोटे पर मामला दर्ज

हिंदूवादी नेता मिलिंद एकबोटे पर मामला दर्ज

पुणे, छह मार्च भीमा कोरेगांव मामले में मुख्य आरोपी और हिंदूवादी नेता मिलिंद एकबोटे द्वारा हाल ही में दिए गए बयान से कथित तौर पर दो समुदायों के बीच वैमनस्यता को प्रोत्साहन देने के आरोप में उन पर एक मामला दर्ज किया गया है।

पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मराठा सेवा संघ, संभाजी ब्रिगेड के नेता सतीश काले ने पुणे के कोंढवा पुलिस थाने में एकबोटे के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत में कहा गया कि ‘समस्त हिंदू आघाडी’ संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष एकबोटे ने कोंढवा में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए एक धार्मिक स्थल के निर्माण का विरोध किया और दो समुदायों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने वाले आपत्तिजनक बयान दिए।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर एकबोटे के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against Hinduist leader Milind Ekbote

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे