मध्य प्रदेशः आपत्तिजनक बयान देकर फंसे बीजेपी के पूर्व विधायक, केस हुआ दर्ज

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 24, 2019 05:56 IST2019-10-24T05:56:39+5:302019-10-24T05:56:39+5:30

पूर्व विधायक ने अपनी बेटी को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज किया है. हबीबगंज पुलिस के अनुसार कमला नगर थाने में पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने 16 अक्तूबर को अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. 

case filed against former bjp mla surendra nath singh over his controversial remarks | मध्य प्रदेशः आपत्तिजनक बयान देकर फंसे बीजेपी के पूर्व विधायक, केस हुआ दर्ज

File Photo

Highlightsभाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह के लिए उनका बयान मुसीबत बन गया. सिंह द्वारा लव जिहाद पर दिए बयान को लेकर राजधानी के हबीबगंज थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है.भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह द्वारा मंगलवार को संस्था गौरवी के कार्यालय पहुंचकर लव जिहाद को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान के बाद हबीबगंज थाना पुलिस ने उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. 

भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह के लिए उनका बयान मुसीबत बन गया. सिंह द्वारा लव जिहाद पर दिए बयान को लेकर राजधानी के हबीबगंज थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है. भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह द्वारा मंगलवार को संस्था गौरवी के कार्यालय पहुंचकर लव जिहाद को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान के बाद हबीबगंज थाना पुलिस ने उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. 

पूर्व विधायक ने अपनी बेटी को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज किया है. हबीबगंज पुलिस के अनुसार कमला नगर थाने में पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने 16 अक्तूबर को अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. 

उनकी बेटी को पुलिस के द्वारा ढूंढ कर भोपाल लाया गया, इसके बाद जेपी अस्पताल परिसर में गौरवी सेंटर काउंसलिंग के लिए भेजा गया था. अपनी बेटी से मिलने के बाद सुरेंद्रनाथ सिंह ने अस्पताल परिसर में ही पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई बार आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया.

गौरतलब है कि पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने लवजिहाद, धर्म परिवर्तन और आतंकी संगठन के बारे में बोलते हुए आपत्तिजनक बयान दिया था. सिंह का इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से लगातार प्रसारित किया भी किया गया. 

पुलिस ने पूर्व विधायक के इस बयान पर भारतीय दंड विधान की धारा 153 (क) और विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा, वैमनस्य पैदा या सप्रवर्तन करने वाला बयान दिया है इसलिए भारतीय दंड विधान की धारा 505 (2) के तहत दंडनीय अपराध प्रथम दृष्टया पाया गया है, इसलिए उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

यह बयान दिया था पूर्व विधायक ने

बेटी भारती के मुद्दे को लेकर पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ का बड़ा बयान सामने आया था. पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ ने बेटी भारती के साथ लव जिहाद का आरोप लगाया था. पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ ने कहा था बेटी का धर्म परिवर्तन करने की कोशिश की जा रही है. लव जिहाद का मतलब धर्म परिवर्तन होता है. ऐसा हुआ तो कत्ले आम होगा. पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी को नशे का आदि बनाया गया है. सुरेंद्र नाथ ने शासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि लव जिहाद का प्रयास किया तो वो मुझे नहीं जानते.

Web Title: case filed against former bjp mla surendra nath singh over his controversial remarks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे