शादी में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर हास्य कलाकार एवं अन्य पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: May 6, 2021 17:22 IST2021-05-06T17:22:32+5:302021-05-06T17:22:32+5:30

Case filed against comedian and others for violating Kovid rules in marriage | शादी में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर हास्य कलाकार एवं अन्य पर मामला दर्ज

शादी में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर हास्य कलाकार एवं अन्य पर मामला दर्ज

फगवाड़ा (पंजाब), छह मई पिछले सप्ताह यहां एक रिसोर्ट में संकेत भोसले के साथ शादी के दौरान कोरोना वायरस के नियमों का कथित रूप से उल्लंघन को लेकर हास्य कलाकार सुगंधा मिश्रा के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त परमजीत सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि सुगंधा मिश्रा, दुल्हा पक्ष वालों, रिसोर्ट के मालिक और शादी में आये लोगों के विरूद्ध बुधवार को मामला दर्ज किया गया। उससे पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कोविड-19 नियमों के विपरीत शादी में बड़ी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं। यह शादी 26 अप्रैल को हुई थी।

सिंह ने बताया कि यह मामला भादंसं की धारा 188 (जनसेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन) और आपदा प्रबंधन अधिनियम की संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया है। वैसे अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच चल रही है।

मिश्रा जालंधर की हैं जबकि भोसले महाराष्ट्र के हैं। दोनों ‘द कपिल शर्मा शो’ से सुर्खियों में आये थे लेकिन बाद में वे शो से हट गये थे। दोनों अब मुम्बई में बस गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against comedian and others for violating Kovid rules in marriage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे