तहसीलदार को बंधक बनाने के आरोप में भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: March 30, 2021 14:50 IST2021-03-30T14:50:07+5:302021-03-30T14:50:07+5:30

Case filed against BJP leader for holding Tehsildar hostage | तहसीलदार को बंधक बनाने के आरोप में भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

तहसीलदार को बंधक बनाने के आरोप में भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

बलिया (उप्र), 30 मार्च जिले के बेरिया क्षेत्र में हलका तहसीलदार को बंधक बनाने के आरोप में भाजपा के एक नेता तथा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने मंगलवार को बताया कि बैरिया के तहसीलदार शिवसागर दुबे की शिकायत पर स्थानीय भाजपा नेता शिवकुमार वर्मा तथा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ सोमवार शाम मामला दर्ज किया गया।

दुबे ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह गत 27 मार्च को बैरिया गांव से एक जमीन की नाप कराकर लौट रहे थे कि तभी शिवकुमार वर्मा मोटरसाइकिल सवार अपने करीब 20 साथियों के साथ छपरा गांव के मोड़ पर पहुंचे और उन्हें रोक लिया।

उन्होंने आरोप लगाया है कि संबंधित लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें लगभग आधे घंटे तक बंधक बनाए रखा।

तहसीलदार ने वर्मा को आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति बताते हुए अपने साथ अप्रिय घटना की आशंका जताई है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

शिवकुमार वर्मा भाजपा के स्थानीय नेता हैं और बैरिया नगर पंचायत की अध्यक्ष शांति देवी के बेटे हैं।

उन्होंने अपने खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय विधायक उनसे रंजिश रखते हैं और उनके इशारे पर ही उनके विरुद्ध झूठे आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against BJP leader for holding Tehsildar hostage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे