कैलाश विजयवर्गीय समेत 350 BJP नेताओं पर केस दर्ज, विजयवर्गीय ने प्रदर्शन के दौरान इन्दौर में आग लगाने की दी थीं धमकी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 5, 2020 10:52 AM2020-01-05T10:52:52+5:302020-01-05T10:52:52+5:30

इंदौर में प्रदर्शन के दौरान इनपर  न सिर्फ अधिकारी को धमकाने का आरोप है बल्कि आईपीसी की धारा 144 का भी  उल्लंघन करने का इनपर आरोप है। इन सभी पर आईपीसी की धारा 188 में केस दर्ज किया गया है।

Case filed against 350 BJP leaders including Kailash Vijayvargiya, Vijayvargiya threatened to set fire to Indore during the protest | कैलाश विजयवर्गीय समेत 350 BJP नेताओं पर केस दर्ज, विजयवर्गीय ने प्रदर्शन के दौरान इन्दौर में आग लगाने की दी थीं धमकी

कैलाश विजयवर्गीय समेत 350 BJP नेताओं पर केस दर्ज, विजयवर्गीय ने प्रदर्शन के दौरान इन्दौर में आग लगाने की दी थीं धमकी

Highlightsकांग्रेस ने की भाजपा महासचिव विजयवर्गीय के खिलाफ कार्रवाई की मांग थीं।विजयवर्गीय ने अधिकारी को धमकी देते हुए कहा था कि RSS के नेता यहां है नहीं तो हम आज इन्दौर में आग लगा देते।

कैलाश विजयवर्गीय समेत 350 भाजपा नेताओं पर मध्य प्रदेश पुलिस ने केस दर्ज किया है। इन सभी भाजपा नेताओं पर आरोप है कि इन्होंने संभाग आयुक्त निवास परिसर में बिना आदेश के धरना प्रदर्शन का आयोजन किया।

इस दौरान इनपर  न सिर्फ अधिकारी को धमकाने का आरोप है बल्कि आईपीसी की धारा 144 का भी  उल्लंघन करने का इनपर आरोप है। इन सभी पर आईपीसी की धारा 188 में केस दर्ज किया गया है।   

बता दें कि अधिकारी को धमकाते हुए इंदौर में इस प्रदर्शन के दौरान विजयवर्गीय ने कहा था कि आरएसएस के लोग यहां हैं नहीं होते तो मैं इंदौर में आग लगा देता।  
इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अधिकारियों को धमकी देने वाले बयान के लिये भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग शनिवार को पुलिस से की थीं। 

दरअसल, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का इन्दौर के रेसीडेंसी इलाके की शुक्रवार की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें वह प्रशासन के अधिकारियों से कथित तौर पर कह रहे हैं, ‘‘हमारे संघ (आरएसएस) के नेता यहां है नहीं तो हम आज इन्दौर में आग लगा देते।’’

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने बताया, ‘‘ धरना प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अशांति फैलाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उन्होंने साफ कहा कि यदि संघ के पदाधिकारी नहीं होते तो वे इन्दौर में आग लगा देते। विजयवर्गीय भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पूर्व मंत्री है। इसलिये उनके इशारे पर पूरे प्रदेश में विध्वंसकारी घटनाएं हो सकती हैं।’’
 
 

English summary :
Case filed against 350 BJP leaders including Kailash Vijayvargiya, Vijayvargiya threatened to set fire to Indore during the protest


Web Title: Case filed against 350 BJP leaders including Kailash Vijayvargiya, Vijayvargiya threatened to set fire to Indore during the protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे