यूपी: जमीन कब्जाने के लिए बनाया जा रहा है मंदिर-किया जा रहा चंदा वसूल, आरोप को लेकर 3 लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज

By भाषा | Published: November 14, 2022 04:35 PM2022-11-14T16:35:16+5:302022-11-14T16:43:23+5:30

मामले में बोलते हुए थाना सेक्टर 49 के पुलिस अधिकारी यशपाल धामा ने बताया कि सुनील कुमार पुत्र धीरज सिंह निवासी बरौला गांव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उमानंद कौशिक, जय कांत और सुमित भाटी तथा अन्य लोगों ने उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके मंदिर बनवाना शुरू कर दिया है।

case filed against 3 noida up people for the allegation Temple being built to grab land donations collected | यूपी: जमीन कब्जाने के लिए बनाया जा रहा है मंदिर-किया जा रहा चंदा वसूल, आरोप को लेकर 3 लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsगौतमबुद्ध नगर में तीन लोगों पर मंदिर बनाने का आरोप लगा है। दावा है कि जमीन को कब्जा करने के इरादे से घटनास्थल पर मंदिर बनाया जा रहा है। आरोप यह भी है कि मंदिर बनाकर लोगों से मंदिर के नाम पर पैसे भी लिए जा रहे है।

लखनऊ: गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के थाना सेक्टर 49 में एक व्यक्ति ने मंदिर की आड़ में जमीन कब्जा करने का आरोप लगाकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अदालत के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

क्या है शिकायतकर्ता के आरोप

शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी सलारपुर गांव के पास स्थित उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके वहां पर मंदिर बनवा रहे हैं और लोगों से अवैध रूप से चंदा वसूल कर रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

इन लोगों पर अवैध रूप से जमीन कब्जा कर मंदिर बनाने का है आरोप

थाना सेक्टर 49 के पुलिस अधिकारी यशपाल धामा ने बताया कि सुनील कुमार पुत्र धीरज सिंह निवासी बरौला गांव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उमानंद कौशिक, जय कांत और सुमित भाटी तथा अन्य लोगों ने उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके मंदिर बनवाना शुरू कर दिया है। 

आरोपी कर रहे है पीड़ित से नकद और जमीन की मांग

अधिकारी ने बताया कि सुनील ने सलारपुर गांव के पास 8,506 वर्ग मीटर जमीन खरीदी है जिस पर कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उसे 51 लाख रुपए नकद और 500 वर्ग मीटर जमीन की मांग कर रहे हैं। 

क्या कहना है आरोपियों का 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अदालत के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बाबत पूछने पर उमानंद कौशिक ने कहा कि एक वर्ष पूर्व वहां पर दुर्गा मंदिर टूटने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि उनपर निराधार आरोप लगाए गए हैं और मुकदमा दर्ज कराने वाले व्यक्ति को वह जानते तक नहीं हैं। 
 

Web Title: case filed against 3 noida up people for the allegation Temple being built to grab land donations collected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे