UP Ki Taja Khabar: स्वास्थ्य विभाग के दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज, कोरोना संक्रमित शव को वाहन के जरिए ले जाने से किया था मना
By भाषा | Updated: April 17, 2020 13:46 IST2020-04-17T13:46:38+5:302020-04-17T13:46:38+5:30
शव वाहन के वाहन चालक और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ कोरोना वारयस संक्रमित शव को मुरादाबाद से संभल लाने से मना कर देने के बाद दोनों के खिलाफ सरकारी कार्य का निवर्हन ना करने एवं महामारी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वाहन चालक और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया! (प्रतीकात्मक तस्वीर)
संभल: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित व्यक्ति का शव मुरादाबाद से शव-वाहन के जरिए संभल लाने से इनकार करने पर वाहन चालक एवं एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बहजोई के थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने आरोप लगाया गया है कि शव वाहन चालक पुष्पेन्द्र कुमार और एक अन्य कर्मी हृदयेश कुमार ने मुरादाबाद से कोरोना वारयस संक्रमित शव को संभल लाने से मना कर दिया था जिसके बाद दोनों के खिलाफ सरकारी कार्य का निवर्हन ना करने एवं महामारी कानून के तहत गुरुवार (16 अप्रैल) रात मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमिता सिंह ने बताया की संभल के कोराना वायरस संक्रमित 76 वर्षीय व्यक्ति की मुरादाबाद में मौत हो गई थी जिसके शव को मुरादाबाद से संभल लाने के लिए शव वाहन चालक एवं एक अन्य कर्मी से कहा गया लेकिन उन्होंने संक्रमण के डर से शव को लाने से कथित रूप से मना कर दिया। इस संबंध में बहजोई थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।