दिल्ली हवाई अड्डे पर महिला के सामान से मिला कारतूस

By भाषा | Updated: December 11, 2020 20:29 IST2020-12-11T20:29:24+5:302020-12-11T20:29:24+5:30

Cartridge found in women's luggage at Delhi airport | दिल्ली हवाई अड्डे पर महिला के सामान से मिला कारतूस

दिल्ली हवाई अड्डे पर महिला के सामान से मिला कारतूस

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से एक महिला को अपने सामान में कथित रूप से कारतूस ले जाने के मामले में सीआईएसएफ ने पकड़ा है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर बृहस्पतिवार की दोपहर को यात्री के सामान से 7.65 एमएम कैलिबर का एक कारतूस मिला।

उन्होंने बताया कि मुसाफिर को इंडिगो की उड़ान से वाराणसी जाना था।

अधिकारियों ने बताया कि महिला के पास कारतूस रखने का कोई दस्तावेज नहीं था। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने उन्हें उड़ान से उतारा और आगे की जांच के लिए दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cartridge found in women's luggage at Delhi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे