कारतूस फैक्ट्री में विस्फोट : कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: July 28, 2021 14:49 IST2021-07-28T14:49:03+5:302021-07-28T14:49:03+5:30

Cartridge factory blast: No casualties | कारतूस फैक्ट्री में विस्फोट : कोई हताहत नहीं

कारतूस फैक्ट्री में विस्फोट : कोई हताहत नहीं

सीतापुर (उत्तर प्रदेश), 28 जुलाई सीतापुर शहर के घनी आबादी वाले इलाके में स्थित कारतूस निर्माण फैक्ट्री में मंगलवार देर रात विस्फोट होने से दहशत फैल गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर पीयूष सिंह ने बुधवार को बताया कि सीतापुर शहर में मंगलवार देर रात कारतूस बनाने वाली एक फैक्ट्री के एक कमरे में रखे कुछ बारूद और कचरे में अज्ञात कारणों से आग लगने से विस्फोट हो गया। हालांकि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

फैक्ट्री के प्रबंधक के मुताबिक कारखाने में वर्ष 1981 से कारतूसों का निर्माण किया जा रहा है। मगर उसके लाइसेंस की अवधि दिसंबर 2020 में खत्म हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cartridge factory blast: No casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे